Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

बड़े हनुमान जी ने किया महास्नान देखें अद्भुत दृश्य की तस्वीरें

बड़े हनुमान जी ने किया महास्नान देखें अद्भुत दृश्य की तस्वीरें

 

संगम स्थित बड़े हनुमान जी ने बुधवार सुबह महास्नान कर लिया. संगम का जल सुबह 6:40 बजे गर्भगृह में पहुंच गया. यमुना के जलस्तर में तेजी से हुई वृद्धि के बाद मंगलवार को ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अब किसी भी क्षण मंदिर परिसर में संगम का जल पहुंच सकता है.

सुबह जैसे ही पानी पहुंचा घंटा बजा कर प्रसन्नता व्यक्त की गई. आरती कर गंगा का स्वागत किया गया और संक्षिप्त पूजन के बाद गर्भगृह बंद कर दिया गया. अब बाढ़ का पानी हटने पर ही श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन सुलभ हो सकेगा.

 

गंगा ने बंधवा वाले बड़े हनुमान मंदिर में किया प्रवेश, गंगा ने नगर कोतवाल का किया जलाभिषेक

 

महंत बलवीर गिरी ने मां गंगा की आरती उतार कर स्वागत किया…

 

बड़े हनुमान मंदिर के बाहर बढ़ते जल स्तर का नजारा….

 

 

Hanuman Mandir Prayagraj : लेटे हनुमान जी मंदिर का रहस्य जानकर आप रह जाएंगे दंग

Exit mobile version