Site icon Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

प्रयागराज के लिए शर्म की बात है!

बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों के द्वारा मिलकर बीच सड़क पर पीटे जाने के बाद प्रयागराज में एक छात्रा ने कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली….

बड़े शर्म की बात है सदैव छात्रों की मुखर आवाज बनकर उभरे प्रयागराज में इस तरह की घटना हो रही है ….

प्रयागराज के इस शख्सियत को ‘राजभाषा गौरव’ पुरस्कार से नवाजा जाएगा

अभी कुछ दिनों पहले ही प्रयागराज के छात्र दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई छात्रों की मौत पर दुख व्यक्त कर रहे थे और कोलकाता में हुई रेप की घटना के विरोध में प्रयागराज में रैली निकाली गई थी…..

क्या करोगे इतने बड़े-बड़े आंदोलन करके, मामबत्तियां जला करके और दुख व्यक्त करके, जब अपने ही शहर में किसी को सुरक्षित महसूस नहीं करवा पा रहे हो…..

शर्म की बात है 💔

यह लेखक के अपने विचार हैं… 

Exit mobile version