Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

Hanuman Mandir Prayagraj:हनुमान मंदिर सिविल लाइंस हनुमत निकेतन् जाने का प्लान करने से पहले ले लीजिए पूरी जानकारी

Hanuman Mandir Prayagraj:हनुमान मंदिर सिविल लाइंस हनुमत निकेतन् जाने का प्लान करने से पहले ले लीजिए पूरी जानकारी

 

Hanuman Mandir Praygaraj Sleeper Shoes Room
मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करते ही दायीं ओर जूते-चप्पल रखने का रूम है.यहां आप अपनी स्लीपर उतार सकते हैं. यह व्यवस्था नि:शुल्क है लेकिन आप स्वेच्छा से कुछ रुपये दे सकते हैं. गेट और सीढ़ी के पास जूते-चप्पल अपने रिस्क पर उतार सकते हैं.

 

मंदिर में मेन गेट से प्रवेश करने पर बायीं तरफ आपको प्रसाद व फूल-मााला की दुकानें दिख जाएंगी यहां से आप पवनसुत हनुमान जी को भोग लगाने के लिए प्रसाद आदि खरीद सकते हैं.

 

ये है प्रयागराज का गोल्डन टेंपल, जरूर घूमिए

यह मुख्य मंदिर है…इसी में सामने हनुमान जी, बायीं ओर सीता-राम जी और दायीं ओर माता जी विराजमान हैं. इसके अंदर आप बैठकर हनुमान चालीस वगैरह पढ़ सकते हैं. भजन-कीर्तन कर सकते हैं.

 

 

हनुमान मंदिर प्रांगण में ही एक शिवालय है इसमें कई सारी शिवलिंग हैं साथ ही माहदेव का पूरा परिवार यानी कि गणेश जी, माता पार्वती जी, महादेव, नंदी महाराज साथ ही सरस्वती माता विराजमान हैं.

 

 

हनुमान मंदिर से मुख्य प्रवेश द्वार और शिवालय

 

घूमें, प्रयागराज का Sun Set Point

हनुमान मंदिर से शिव जी मंदिर,परिसर में प्रसाद की दुकानें और मेन गेट ऐसे दिखता है…

 

 

हनुमान मंदिर परिसर में गाड़ी पार्किंग की सुविधा है…आमतौर पर नि:शुल्क रहता है लेकिन पर्व के समय पार्किंग के पैसे देने पड़ सकते हैं.

 

Exit mobile version