आनंद भवन (Anand Bhawan Prayagraj)
आनंद भवन इलाहाबाद/प्रयागराज (Anand Bhawan Prayagraj/Allahabad) का एक ऐतिहासिक भवन है जिसमें वर्तमान में संग्रहालय है. आनंद भवन नेहरू (Nehru Family) परिवार का हुआ करता था. इसका निर्माण मोतीलाल नेहरू (Motilal Nehru) जी द्वारा वर्ष 1930 में कराया गया था जो नेहरू परिवार के निवास स्थान की तरह उपयोग होता था. लेकिन बाद में इसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा उनके स्थानीय मुख्यालय यानी स्वराज भवन में परिवर्तित कर दिया गया। इसमें जवाहर नक्षत्रशाला भी स्थित है.
जवाहर बाल भवन
स्वराज भवन से ही बाल भवन संचालित होता है. इसकी स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने की थी क्योंकि उन्हे ऐसा लगता था कि बाल भवन द्वारा राष्ट्र के छात्रों की क्षमताओं को उचित उपयोग में लाया जा सकता है. बाल भवन छात्रों को भविष्य में रचनात्मक विचारक, दयालु और जिम्मेदार नागरिक बनने में सहायता करता है जिससे वह समाज के लिए योगदान कर सकें.
स्वराज भवन
आनंद भवन के परिसर में स्थित स्वराज भवन (Swaraj Bhawan) मोतीलाल नेहरू जी की राजसी हवेली है. यह नेहरू परिवार का पैतृक घर है जहाँ प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी (Indira Gandhi Birth Place) का जन्म हुआ था. वर्ष 1920 में मोतीलाल नेहरू जी ने इस भवन को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को दानस्वरूप दे दिया था. इसका स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को परिभाषित करने वाले कई महत्वपूर्ण आंदोलनों के लांच पैड के रूप में इस्तेमाल किया गया था तभी इसे स्वराज भवन के नाम से जाना जाता है.प्रयागराज का आनंद भवन किस दिन बंद रहता है?