Site icon Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

माघ मेला 2026 तैयारियां शुरू, तय समय से बसावट पूरी करने में जुटा प्रशासन

माघ मेला 2026 तैयारियां शुरू, तय समय से बसावट पूरी करने में जुटा प्रशासन

प्रयागराज की दोनों नदियों गंगा-यमुना का जलस्तर कम होने के बाद जमीन सूखने के साथ माघ मेले की कवायद शुरू हो जाती है. महाकुंभ के बाद का यह पहला माघ मेला है जिसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है. इस बार माघ मेला 7 सेक्टर में बसाने की तैयारी है.

फिलहाल मेला क्षेत्र में समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है. पुल बनाने के लिए पीपा भी पहुंच चुके हैं. जमीन सूखने के बाद समतलीकरण का काम और तेजी से किया जाएगा.

माघ मेला 2026 के लिए मेला प्राधिकरण ने 7 पांटून पुल बनाने का निर्णय लिया है. पिछले माघ मेला यानी कि 2024 के मेले में 6 पुल बनाए गए थे. इस बार फाफामऊ पुल के पास गंगा पर एक अतिरिक्त पांटून बनाए जाने की तैयारी है ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे.

यही नहीं लोक निर्माण विभाग, बिजली और जल निगम के कार्य समानांतर रूप से कराए जा रहे हैं. सभी विभागों की टीमें मेला क्षेत्र में तैनात हैं जिससे तय समय से बसावट पूरी की जा सके.

 

Magh Mela Prayagraj:माघ में संगम स्नान क्यों?

Exit mobile version