Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

किसानों का खाता लिंक कराने के लिए के लिए लगेंगे कैम्प

किसानों का खाता लिंक कराने के लिए के लिए लगेंगे कैम्प

 

उप कृषि निदेशक प्रयागराज (Prayagraj) विनोद कुमार ने बताया कि पीएम सम्मान निधि योजना (PM Samman Nidhi Yojna) के तहत जिन किसानों का खाता NCPI  से लिंक न होने के कारण किस्तें नहीं मिल रही है. ऐसे किसानों का इंडिया पेेमेंट बैंक में आधार से  खाता खोलने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. कैम्प में आधार से खाता खोला जाएगा. इसको लिए संबंधित किसान को अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, नामिनी का नाम और नामिनी की जन्म तिथि लाना होगा. क्या आप जानते हैं प्रयागराज का सबसे भूतिया स्टेशन के बारे में?

जिले भर में अलग-अलग कई जगहों 6 और 7 फरवरी को कैम्प लगेगा.

सूची

 

पढ़ें

 

Exit mobile version