Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

Mahakumbh Prayagraj:श्रद्धालुओं के खाने में बालू डालने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड | Viral Video

Mahakumbh Prayagraj:श्रद्धालुओं के खाने में बालू डालने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड | Viral Video

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो प्रयागराज के सोरांव इलाके के फाफामऊ-सोरांव सीमा के मलाक चतुरी गांव का है. यहां सड़क किनारे पटरी पर तीन बड़े-बड़े भगोनों में खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान एक पुलिस वाले ने एक बर्तन में जमीन से मिट्टी उठाई और बन रहे भोजन में डाल दिया. मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुए हादसे के बाद प्रयागराज आ रहे वाहनों को रास्तों में रोक दिया गया था. लोग घंटों-घंटों अपने वाहनों में ही बैठे रहे. कुछ लोग पैदल भी जा रहे थे. इन्हीं लोगों के लिए कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने रास्ते में भोजन-पानी आदि का प्रबंध किया था. Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में हुई भगदड़ की वजह आई सामने; मेला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भंडारे के खाने में डाली बालू मामले में डीसीपी गंगापार कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर सोरांव मलाक चतुरी गांव के सामने भी कुछ ग्रामीणों ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भंडारे का आयोजन किया था. उसी समय काफी संख्या में श्रद्धालु भंडारा खा रहे थे. हाईवे किनारे भंडारे की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. पुलिस जाम की समस्या दूर कराने पहुंची थी.

 

Exit mobile version