संगमनगरी में छिटपुट बारिश ने बढ़ाई उमस, देखिए, कब होगी प्रयागराज में झमाझम बारिश?
संगमनगरी में छिटपुट बारिश ने बढ़ाई उमस, देखिए, कब होगी झमाझम बारिश?
प्रयागराज में मानसून की दस्तक हो गई है. यहां हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण उमस और बढ़ गई.
28 जून से लगातार प्रयागराज के आसमान में बादल मंडरा रहे हैं. पांच दिनों से प्रयागराज के आसमान में बादल तो छाए हैं पर बरस नहीं रहे. हल्की फुल्की बारिश छोड़ दें तो अभी तक लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है.
बुधवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्यियस रहा.
पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच झूल रहा है. बुधवार को उमस ने लोगों का हाल बेहाल किए रखा.
जलवायुकी एवं समुद्र अध्ययन केंद्र के प्रमुख प्रो. सुनीत द्विवेदी ने बताया बादल तो आ जा रहे हैं पर इनमें नमी की मात्रा कम होने से बारिश नहीं हो पा रही है.
पीछे से लगातार पानी की रसद लेकर लगातार बादल आ रहे हैं, ऐसे में गुरुवार को बारिश की पूरी उम्मीद है. अगले एक सप्ताह तक हल्की से तेज बारिश की स्थितियां हैं. इससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी.