Prayagraj/Allahabad Website City Fort, History, Facts, Places To Visit – Explore Allahabad Apna Prayagraj – Prayagraj News in Hindi (प्रयागराज समाचार) – Read Latest Prayagraj News Headlines today from Prayagraj Local News & Information Website. Find Prayagraj Complete Information – Most Trusted Website of Prayagraj प्रयागराज की वेबसाइट

Prayagraj: संगम नगरी रेलखंड का होगा दोहरीकरण

Prayagraj: संगम नगरी रेलखंड का होगा दोहरीकरण

Railway News संगम नगरी से अब कम समय में छत्तीसगढ़-झारखंड (Chhattishgarh-Jharkhand) पहुंच सकेंगे. इसके लिए प्रयागराज (Prayagraj) की चुनार-चोपन (Chunar-Chopan) रेल लाइन का दोहरीकरण होगा. इसके लिए 1423.96 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं. लाइन दोहरीकरण से ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी ट्रेन और मलागड़ियों को पास देने के लिए ट्रेनों को जगह जगह रोकना नहीं पड़ेगा. साथ ही इस रूट पर भी 130 की गति से ट्रेनें दौड़ सकेंगी.

PRAYARGRAJ NEWS UPDATE LIVE

संगम नगरी (Sanga Nagari) से अब कम समय में छत्तीसगढ़-झारखंड (Chhattishgarh-Jharkhand) पहुंच सकेंगे. इसके लिए प्रयागराज (Prayagraj) की चुनार-चोपन (Chunar-Chopan) रेल लाइन का दोहरीकरण होगा. इसके लिए 1423.96 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं.

लाइन दोहरीकरण से ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी, ट्रेन और मलागड़ियों को पास देने के लिए ट्रेनों को जगह जगह रोकना नहीं पड़ेगा.साथ ही इस रूट पर भी 130 की गति से ट्रेनें दौड़ सकेंगी. चुनार-चोपन के रास्ते छत्तीसगढ़-झारखंड जाने के लिए अभी एकल ट्रैक से ही ट्रेनें गुजरती हैं. इसके चलते इस रूट पर ट्रेनों की संख्या भी नहीं बढ़ पा रही है.

UP के लिए होगा बेहद लाभदायक
यह बातें बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने बताई. उन्होंने कहा कि चुनार-चोपन के अलावा 96 किमी लंबा गोरखपुर-वाल्मीकि नगर रेलखंड भी यूपी के बेहद लाभदायक होगा.

374 किमी लंबे सोननगर-अंडाल खंड के लिए तीसरी एवं चौथी लाइन 13606 करोड़ रुपये से बिछेगी. चुनार-चोपल रेलखंड के दोहरीकरण के बजट की स्वीकृति मिल गई है. इस पर 1423.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Prayagraj News:नगर निगम ने घोषित की हाउस टैक्स की दरें, इतना देना होगा शुल्क

7 प्रोजेक्ट के लिए आवंटित हुआ बजट
महाप्रबंधक ने बताया कि गति शक्ति अभियान के तहत चुनार-चोपन समेत सात महत्वपूर्ण रेल प्रोजेक्ट के लिए बुधवार को बजट आवंटित हुआ है। चुनार-चोपन रेलखंड की लंबाई 101.58 किमी है. इस रूट पर प्रयागराज से होकर गुजरने वाली रांची राजधानी, मुरी एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत 14 यात्री ट्रेन और 22 मालगाड़ियां चल रही हैं.Prayagraj News:नगर निगम ने घोषित की हाउस टैक्स की दरें, इतना देना होगा शुल्क

इस दौरान डीआरएम हिमांशु बडौनी, ईस्टर्न चैंबर ऑफ कामर्स के जीएस दरबारी, विनय टंडन, राजीव, सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीनियर डीसीएम शशि भूषण, पीआरओ अमित सिंह आदि मौजूद रहे.

Prayagraj News: प्रयागराज में डेंगू का प्रकोप मिले कई मरीज,रहे अलर्ट

 

Exit mobile version