Site icon Prayagraj/Allahabad Website City Fort, History, Facts, Places To Visit – Explore Allahabad Apna Prayagraj – Prayagraj News in Hindi (प्रयागराज समाचार) – Read Latest Prayagraj News Headlines today from Prayagraj Local News & Information Website. Find Prayagraj Complete Information – Most Trusted Website of Prayagraj प्रयागराज की वेबसाइट

जानलेवा गर्मी में बिजली विभाग ने बढ़ाई टेंशन ! आज से 8 दिन तक प्रयागराज के इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली, देखिए कहीं आपका मोहल्ला तो नहीं शामिल?

जानलेवा गर्मी में बिजली विभाग ने बढ़ाई टेंशन ! आज से 8 दिन तक प्रयागराज के इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली, देखिए कहीं आपका मोहल्ला तो नहीं शामिल?

प्रयागराज (Prayagraj) में गर्मी का सितमम जारी है. प्रचंड गर्मी जानलेवा बन चुकी है. इसी बीच विद्युत विभाग की ओर से बिजली आपूर्ति बाधित रहने की
खबर शहरवासियों के लिए टेंशन बढ़ा देने वाली 22 जून से 30 जून तक शहर के कई मोहल्ले में बिजली सप्लाई (Power Supply) बाधित रहेगी.

इन मोहल्लों में बाधित रहेगी बिजली सप्लाई (Power Supply Will Be Interrupted in These Area Of Prayagraj)

रविवार को यमुना बैंक रोड पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. साथ ही राजरूपपुर साईंधाम डेरी फीडर भी 11 बजे से – शाम 4 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान संबंधित मोहल्लों के बिजली नहीं मिलेगी.

बेली व म्योहाल उपखंड से संबंधित मुहल्लों की आपूर्ति भी प्रभावित होगी.

लाला लाजपत राय रोड पर चल रहे पुल के निर्माण कार्य को लेकर रविवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी.

अवर अभियंता अल्लापुर राहुल यादव ने बताया कि तार बदलने व पोल लगाने को लेकर कार्य होगा, जिस कारण अल्लापुर, बक्सीबांध, दारागंज, फोर्टरोड क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से कार्य होगा.जिस क्षेत्र में कार्य होगा, उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी.

 

अब प्रयागराज से वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, यहां देखें ट्रेन की टाइमिंग

 

Exit mobile version