Triveni pushp sangam Aarti Prayagraj

ऋषिकेश की तरह अरैल में होगी गंगा आरती

महाकुंभ (MahaKumbh) की तैयारियां जोरों से चल रही है. संगम नगरी का सुंदरीकरण लगातार किया जा रहा है. टूरिस्ट को अकर्षित करने के उद्देश्य से धार्मिक स्थलों का भी विकास किया जा रहा है. इसी क्रम में अब अरैल पर ऋषिकेश की तरह गंगा आरती होने की तैयारी चल रही है.triveni pushp arail prayagraj
इसके लिए ऋषिकुल से 11 ऋषिकुमार प्रयागराज आएंगे.Kumbh: कुंभ मेला कब और क्यों लगता है?

अरैल के पास बना त्रिवेणी पुष्प (Triveni Pushp) का रखरखाव परमार्थ निकेतन करेगा. इसके लिए पीडीए का करार हो चुका है.हैंडओवर होते ही ऋषिकेश की संस्था गंगा आरती के साथ परिसर में विकास कार्य शुरु करेगी.

इसे भी पढ़ें

You may have missed