Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

मनकामेश्वर में अब सिर्फ पारंपरिक परिधान, वेस्टर्न ड्रेस पर रोक,सावन से होगा लागू

मनकामेश्वर में अब सिर्फ पारंपरिक परिधान, वेस्टर्न ड्रेस पर रोक, सावन से होगा लागू

प्रयागराज के यमुना किनारे स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर में इस सावन से ड्रेस कोड लागू कर दिया जाएगा. मंदिर प्रशासन ने धार्मिक परंपराओं के पालन को लेकर यह नियम लागू किया है.
अब पुरुषों को पूजन-अभिषेक के लिए धोती पहननी होगी, साथ में कुर्ता या शर्ट चलेंगे.महिलाओं के लिए साड़ी या सलवार सूट अनिवार्य होगा. जींस, पैंट, स्कर्ट जैसे परिधानों पर रोक रहेगी.
महंत ब्रह्मचारी श्रीधरानंद महाराज ने बताया कि बिना सिले वस्त्र जैसे धोती को पवित्र माना जाता है, इसलिए यह नियम 11 जुलाई से सावन की शुरुआत से ही लागू होगा और सावन के बाद भी जारी रहेगा..
जिन भक्तों के पास धोती नहीं होगी, उन्हें मंदिर प्रशासन निशुल्क धोती उपलब्ध कराएगा, जिसे पूजन के बाद लौटाना होगा. पुजारियों को इस नियम का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है..
Exit mobile version