Site icon Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

अंडर-19 क्रिकेट चयन ट्रायल मंगलवार को

under 19 cricket selection trail

अंडर-19 क्रिकेट चयन ट्रायल मंगलवार को

माध्यमिक स्कूलों की जिला स्तरीय बालिका अंडकर-19 क्रिकेट चयन ट्रायल KN काटजू इंटर कालेज मैदान में मंगलवार को होगा. 17 अक्टूबर को सुबह 9 बजे चयन ट्रायल आयोजित होगा. आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुधा रानी उपाध्याय ने प्रयागराज के सभी माध्यमिक विद्यालयों को सूचित किया है.

लाना होगा ये डॉक्युमेंट

बालिका क्रिकेट खिलाड़ियों के पात्रता पत्र की प्रतियां

विद्यालय के लेटर पैड पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का विवरण

आधार कार्ड
नगर निगम से प्रदत्त जन्म प्रमाण पत्र

Prayagraj Junction के 9 और 10 नंबर प्लेटफार्म ढाई महीने के लिए रहेंगे बंद

Exit mobile version