माघ मेला 2024 में सैलानियों के लिए मिली नई सौगात,यमुना की लहरों में कर सकेंगे पार्टी
संगम नगरी प्रयागराज में नए साल से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (Prayagraj Floating Restaurant )का भी लुत्फ उठाया जा सकेगा….
नगर निगम प्रयागराज ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगभग 5 करोड़ की लागत से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (Floating Restaurant Prayagraj) तैयार किया है..
प्रयागराज में यमुना किनारे बोट क्लब (boat Club) के पास इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को लगभग तैयार कर लिया गया है.
इसमें करीब 100 लोग एक साथ बैठकर एंज्वाय कर सकेंगे.
बताया जा रहा है कि इसमें सिर्फ शाकाहारी भोजन उपलब्ध रहेगा.इसमें शाकाहारी भोजन के अलावा यमुना नदी की पवित्रता का भी विशेष ख्याल रखा गया है.जिसमें किसी भी प्रकार का नशा करने पर रोक रहेगी.
इस साल के माघ मेले में आने वाले लोगों के लिए यमुना नदी पर तैरता यानी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट खास आकर्षण का केंद्र रहेगा.
टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम प्रयागराज ने यह कवायद पर्यटन विभाग (UP Tourism) के साथ मिलकर की है..
दावा किया जा रहा है कि यह यूपी का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट होगा.
बोटिंग का भी सुविधा में होगा विस्तार
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (Floating Restaurant) के अलावा बोट राइडिंग (Boating) की भी सुविधा को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.
पहले चरण में सुजावन देव मंदिर तक बोट राइडिंग की सुविधा होगी,वहीं दूसरे चरण में श्रृंग्वेरपुर धाम को बोट राइडिंग से जोड़ने की योजना है.
अपने शहर प्रयागराज की तमाम रोचक जानकारी और ताज़ा अपडेट्स के लिए apnaprayagraj.com पर विजिट करें …
ये है प्रयागराज का इकलौता बिना मूर्ति वाला मंदिर
प्रयागराज का एक ऐसा पुल जिसपर कार,बाइक के ऊपर ट्रेनें दौड़ती हैं,नीचे बोट