Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

Prayagraj News: राजेंद्र मिश्र बने भाजपा महानगर अध्यक्ष,यूपी BJP ने जारी की जिलाध्यक्षों की लिस्ट

Prayagraj News: भाजपा ने काशी प्रांत के 16 जिलों के अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रयागराज महानगर की कमान राजेंद्र मिश्र को मिली है तो गंगापार की अध्यक्ष कविता पटेल बनाई गई हैं. जबकि यमुनापार के अध्यक्ष विनोद प्रजापति बने हैं. महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी गणेश केसरवानी के पास थी. पिछले दिनों वह महापौर चुने गए जिसके बाद से ही नए अध्यक्ष पर कयास लगाए जा रहे थे.

शुक्रवार को भाजपा (BJP) ने नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. पहले चरण में काशी प्रांत के 16 जिलों के अध्यक्ष के नाम जारी किए गए हैं. इनमें प्रयागराज के महानगर, गंगापार और यमुनापार के अध्यक्ष भी शामिल हैं.महानगर की कमान राजेंद्र मिश्र को मिली है. यह पूर्व में भी अध्यक्ष रह चुके हैं.

काशी प्रांत भाजपा जिलाध्यक्ष लिस्ट
ओबीसी (OBC)वर्ग को प्रमुखता

प्रयागराज(Prayagraj) बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची में ओबीसी (OBC)वर्ग को प्रमुखता मिली है. इसके पहले प्रयागराज महानगर की कमान वैश्य बिरादरी के हाथों रही है. यहां उम्मीद के अनुरूप ब्राह्मण वर्ग से अध्यक्ष का चुनाव किया गया है. इसकी वजह यह कि पिछले दिनेां महापौर के पद पर वैश्य, एमएलसी के लिए एससी वर्ग के लोगों को अवसर दिया गया है.

 

Exit mobile version