Mahakumbh Prayagraj: मौनी अमावस्या के महास्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला , अबतक 15 करोड़ से ज्यादा ने किया स्नान
मौनी अमावस्या महास्नान के मद्देनजर करोड़ों श्रद्धालुओं का रेला संगम तट पर पहुंच गया है. शहर से लेकर संगम तक सिर्फ सिर पर गठरी और श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है. दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं जनसमुद्र उमड़ पड़ा है. संगम जाने वाले सभी मार्ग भीड़ से पट गए हैं. मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि पैदल चलने वाले भी रेंग रहे हैं. त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग के साथ शास्त्री ब्रिज, नाग वासुकि रोड, झूंसी रोड सभी मार्गों पर भयंकर भीड़ संगम की ओर बढ़ रही है. सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. बड़े वाहनों को शहर के बाहर रोक दिया गया है. संगम के लेटे हनुमान जी मंदिर का रहस्य जानकर आप रह जाएंगे दंग
अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
13 जनवरी पौष पूर्णिमा से लेकर मौनी अमावस्या के एक दिन पहले 28 जनवरी तक 15 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. स्थिति यह है कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक करीब एक करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.
Kumbh Snan Date 2025 : कुंभ मेला 2025 शाही स्नान डेट