Site icon Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

यहां 5 महीने के लिए बनेगा जिला,CM योगी आदित्यनाथ ने की पहल जल्द करेंगे घोषणा

kumbh jila prayagraj

यहां 5 महीने के लिए बनेगा जिला,CM योगी आदित्यनाथ ने की पहल जल्द करेंगे घोषणा

महाकुंभ 2025 को लेकर कुंभ नगर नाम के अस्थायी जिले की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही करेंगे. शासन के निर्देश पर पिछले महीने नए जिले के लिए महाकुंभ नगर के डीएम और प्रयागराज जिले के डीएम, महाकुंभ के एसएसपी और प्रयागराज के डीसीपी सिटी, एडीएम सिटी समेत एक दर्जन उच्चाधिकारियों की कमेटी गठित हुई थी. कमेटी ने दोनों जिलों की सीमा समेत थाना और तहसील का क्षेत्रफल तय कर दिया है. सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.Mahakumbh 20205 : मेला क्षेत्र में नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, एंटी ड्रोन सिस्टम से ड्रोन को मार गिराने की तैयारी

ऐसे होगा प्रयागराज का अस्थायी जिला

प्रयागराज में संपूर्ण जिले की तरह कुंभ नगर भी होगा. यह जिला पांच माह का होगा. यहां के थानों में भी मुकदमे लिखे जाएंगे और उनकी विवेचना होगी. प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने क्षेत्र तय कर दिया है. सदर तहसील, करछना, फूलपुर और सोरांव के 48 गांवों व मोहल्लों को इसमें शामिल किया गया है. यहां 20 थाने 65 चौकियां अस्थायी रूप से बनाई जाएंगी. लगभग 6000 हेक्टेयर में बसने वाले कुंभ नगर जिले की आबादी शहर से ज्यादा होगी.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालु की जान जोखिम में होने पर मिलेगी Air एंबुलेंस की फ्री सेवा

 

प्रयागराज का आनंद भवन किस दिन बंद रहता है? आनंद भवन के  खुलने का समय Which Day Anand Bhawan is Closed?

Exit mobile version