Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

Prayagraj News: 1 हफ्ते में पकड़े गए 21 हजार से ज्यादा बिना टिकट यात्री

 

Prayagraj News एनसीआर के प्रयागराज मंडल में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में 1 से 7 सितंबर तक केवल हफ्ते में 21हजार 695 मामलों में कार्रवाई की गई.बिना टिकट पकड़े गए यात्री ग्रॉफिक
इसमें बिना टिकट और अनियमित टिकटों पर यात्रा करने वाले 21,290 यात्रियों कार्रवाई की गई.
इन यात्रियों से 1.34 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. वहीं,स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के 405 मामलों से 47 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

 

Exit mobile version