Site icon Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

अब व्हाट्सएप से जमा करें हाउस टैक्‍स, नगर निगम ने शुरू की नई सुविधा

prayagraj house tax news

अब व्हाट्सएप से जमा करें हाउस टैक्‍स, नगर निगम ने शुरू की नई सुविधा

हाउस टैक्स (गृह कर) जमा करने के लिए शहर के भवन स्वामियों को असुविधा न हो इसके लिए नगर निगम अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करने जा रहा है. अब शहरवासी QR कोड के माध्यम से हाउस टैक्स कर सकेंगे. इस सुविधा का शुभारंभ शुक्रवार को महापौर गणेश केसरवानी ने नगर निगम मुख्यालय की नई बिल्डिंग में किया. बिग बी यहां से लड़े थे चुनाव मिले थे 4 हजार Kiss वोट, पढ़ें ये दिलचस्प वाकया
व्हाट्सएप के जरिए हाउस टैक्स (House Tax) जमा करने की सुविधा को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा और नगर निगम के बीच करार हुआ है.

Zero Road: ऐसी सड़क जिसका नाम किसी नेता,अभिनेता पर नहीं बल्कि ‘जीरो’ है,जानिए ऐसा क्यों?

गृहकर (House Tax) व जल कर (Water Tax) इत्यादि की जानकारी और बकाया बिलों की सूचना व्हाट्सएप (Whatsapp) और एसएमएस (SMS) माध्यम से समय-समय पर मिलती रहेगी.

प्रयागराज के डॉ धनंजय चोपड़ा को मिला ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार’

 

Exit mobile version