- प्रयागराज एयर शो
- एयर फोर्स डे
Air Show in Prayagraj: शुक्रवार को एयर शो का फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ. बमरौली एयर स्टेशन पर परेड और संगम क्षेत्र में एयर शो हुआ.
एयर शो के दौरान संगम तट पर हैरत अंगेज स्टंट हुए जिस देखकर लोगों की आंखे खुली की खुली रह गईं.
आकाश गंगा टीम ने पैरा जंपिंग कर लोगों को रोमांच से भर दिया तो वहीं चिनूक हेलिकॉप्टर गंगा पर रेनबो बनाकर लोगों का दिल जीत लिया.
देखें,प्रयागराज एयर शो का दिल जीतने वाला दृश्य