Mahakumbh 2025:भव्य-दिव्य और नव्य महाकुंभ थीम पर सरकार की मुहर

1
Mahakumbh 2025: भव्य-दिव्य और नव्य महाकुंभ थीम पर सरकार की मुहर

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में साल 2019 में हुए अर्द्ध कुंभ का आयोजन ‘भव्य कुंभ-दिव्य कुंभ-‘ (Bhavya Kumbh-Divya Kumbh) थीम पर हुआ था. 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के थीम पर सरकार की स्वीकृति दे दी गई है.
समिति ने 2019 के थीम में थोड़ा परिवर्तन करते हुए उसी से मिलते-जुलते शब्द के इस्तेमाल कर महाकुंभ थीम सुझाया था जिस पर मंगलवार को सरकार की स्वीकृति मिल गई है.
इस बार होने वाले महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का थीम भव्य-दिव्य और नव्य महाकुंभ (Bhavya,Divya Aur Navya Mahakumbh) होगा.इसका लोगो जल्द ही तैयार होकर सभी सरकारी दफ्तरों में लगाए जाएंगे.

सरकारा महाकुंभ 2025 को भव्य,दिव्य और नव्य स्वरूप देने की तैयारी में है और कुंभ क्षेत्र को युद्ध स्तर पर चमकाने और दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सजाने संवारने का काम करने की तैयारियां ज़ोरों से कर रही है.

Mahakumbh 2025: तैयारी शुरु बनेंगे 30 प्लाटून पुल

 

 

 WhatsApp channel

1 thought on “Mahakumbh 2025:भव्य-दिव्य और नव्य महाकुंभ थीम पर सरकार की मुहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed