Prayagraj/Allahabad Website City Fort, History, Facts, Places To Visit – Explore Allahabad Apna Prayagraj – Prayagraj News in Hindi (प्रयागराज समाचार) – Read Latest Prayagraj News Headlines today from Prayagraj Local News & Information Website. Find Prayagraj Complete Information – Most Trusted Website of Prayagraj प्रयागराज की वेबसाइट

पीएम मोदी से सम्मानित दिव्यांग से बस कंडक्टर ने की बदसलूकी,बस से नीचे धकेला

पीएम मोदी से सम्मानित दिव्यांग से बस कंडक्टर ने की बदसलूकी,बस से धकेला

बुधवार शाम अपने घर लौटते वक्त बस में सीट की मांग करने पर कंडक्टर ने नेत्रहीन दिव्यांग को प्रयागराज के सिविल लाइंस बस स्टैंड पर धक्का देकर नीचे धकेल दिया. इस दुर्व्यवहार से आहत होकर विवेक ने एआरएम से लिखित शिकात की. नैनी सेंट्रल जेल में बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी,मांगा गुनाहों से तौबा करने का वचन
दरअसल विवेक अपने घर जाने के लिए शहर के सिविल लाइंस बस अड्डा से UP70 ET 9561 बस में कंडक्टर से दिव्यांग सीट उपलब्ध कराने की मांग की तो उसे धक्का देकर गिरा दिया गया. विवेक का आरोप है कि सीट मांगने पर कंडक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की और धक्का देकर बस से बाहर कर दिया.Prayagraj News: मम्फोर्ड में बिक रहा था बदबूदार रसगुल्ला,नष्ट कराया

विवेकमणि ने लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की
विवेकमणि ने लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की

कंडक्टर ने की अभद्रता,ARM ने दिया कार्रवाई का आश्नासन

आरोप है कि सीट मांगने पर कंडक्टर शिवशंकर यादव भड़क गया. अभद्रता करते हुए उसने बस से धक्का देकर नीचे धकेल दिया, जिससे उसे अंदूरनी चोटें आई हैं. वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने उसे सहारा देकर उठाया. तत्काल विवेक ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की. यूपी रोडवेज प्रयागराज मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि यह अमानवीय कृत्य है.इसकी जांच कराई जा रही है. दोषी कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें 29 फरवरी 2020 को प्रयागराज के परेड ग्राउंड में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में जिस दृष्टिबाधित दिव्यांग विवेक ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उसकी के साथ बस कडंक्टर ने दुर्व्यवहार किया है.

 

Exit mobile version