5 दिन इन मोहल्लों की बिजली रहेगी ठप

0
power supply cut prayagraj

Power supply will be affected

#prayagrajnews सोमवार से शुक्रवार यानी अगले 5 दिनों तक( 4 सितंबर से 8 सितंबर तक) बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. 11 केवीए एसपीएस फीडर और लूकरगंज फीडर और लूकरगंज फीडर की ओवरहेड लाइन पर कार्य की वजह से लाइन कटौती रहेगी.

इन इलाकों में पावर सप्लाई बाधित

खुसरोबाग के उपखण्ड अधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि गार्डिंग लगाने के कार्य की वजह से सुबह 10 से शाम 4 बजे तक हिम्मतगंज, कालाडांडा, लूकरगंज, प्रेमनगर,हीरा खेत, खुल्दाबाद और पायल गेस्ट हाउस के आसपास की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. जार्जटाउन उपकेंद्र से संचालित 11 केवीए एएनझा फीडर से जुड़े इलाकों में पेड़ की छंटाई की वजह से सोमवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed