Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

Prayagraj Air Show: आस्था की रेती पर उमड़ा देशभक्ति का रेला

Prayagraj Air Show: आस्था की रेती पर उमड़ा देशभक्ति का रेला

संगम (Sangam Prayagraj) क्षेत्र में माघ महीने में लगने वाली भीड़ रविवार को चिलचिलाती धूप होने के बावजूद लाखों की संख्या में संगम पहुंची. क्वार के महीने में संगमतट पर जो जन सैलाब उमड़ा, वैसा नजारा प्रयागराज (Prayagraj) ने पहले कभी नहीं देखा. खास बात यह थी कि कोई पुण्य कमाने की लालसा लेकर संगम नहीं आया था, सभी को खींच लाया था तो देशभक्ति का जज्बा और मौका था भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस का. जिसके शौर्य को सलामी देने के लिए मानों पूरी संगमनगरी ही उमड़ पड़ी.

Air Show Sangam Prayagarj7

संगम पर एयर शो का आयोजन

भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए एयरफोर्स (Indian Air Force) ने संगम तट पर एयर शो (Air Show) का आयोजन किया. जिन एयर क्राफ्ट से वायुसेना दुश्मनों को धूल चटाती है,जब उसके प्रदर्शन की बात आई तो आम लोग खुद को रोक नहीं सके. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे हों या फिर शहर के अन्य इलाके, लोगों को पहुंचना था तो बस संगमतट.

सुबह 10 बजे परेड मैदान पर वो लोग पहुंच गए जो बहुत पैदल नहीं चल सकते थे. आयोजन शुरू होने से साढ़े चार घंटे पहले ही धूप में बैठ गए. दोपहर 12 बजे जब संगम पर भीड़ बढ़ने लगी तो पुलिस ने सीएमपी और सोहबतियाबाग में वाहनों को रोकना शुरू किया. पारा 36 डिग्री के पार था, लेकिन लोगों का उत्साह बढ़ता गया. कारवां ऐसा बना कि सात किलोमीटर का संगम दूर नहीं, बस कदम भर की दूरी पर लग रहा था.

एयर शो में माघ मेले का एहसास

परेड मैदान पर पहुंचते ही मेले का एहसास हो गया. कम से कम माघ मेलों के मौनी अमावस्या पर्व पर भी इतनी भीड़ नहीं दिखी, जितनी रविवार को थी. बांध पार करने के बाद तो नजारा एकदम बदल गया. त्रिवेणी बांध से संगम तक कुछ दिखा तो लोगों के सिर. अपार जन समूह और हर नजर सिर्फ आकाश की ओर. एयर शो का आयोजन 230 बजे से होना था. कार्यक्रम कुछ विलंब से शुरू हो सका, लेकिन मजाल क्या थी कोई अपनी जगह छोड़ दे. तीन बजे जैसे ही पैराशूट से वायु वीर नीचे उतरने लगे तो मौजूद जन समुदाय ने तालियों से जांबाजों का स्वागत किया.

Air Show in Prayagraj: एयरक्राफ्ट का ये हैरतअंगेज करतब ने जीता लोगों का दिल

Exit mobile version