Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

पैसे चोरी के शक में शिक्षक ने कक्षा 3 के छात्र को बेरहमी से पीटा, दिए करंट के झटके

पैसे चोरी के शक में शिक्षक ने कक्षा 3 के छात्र को बेरहमी से पीटा, दिए करंट के झटके

मांडा ब्लॉक के एक स्कूल में पैसा चोरी करने के आरोप में अध्यापक ने मासूम को कड़ी यातनाएं दीं. बच्चे की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की गई, बल्कि उसे बिजली का करंट भी दिया गया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों में गहरा आक्रोश है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है.

Amitabh Bachchan Birthday Special: बिग बी यहां से लड़े थे चुनाव मिले थे 4 हजार Kiss वोट, पढ़ें ये दिलचस्प वाकया
एक छात्र ने अध्यापक से शिकायत की कि उसका डेढ़ सौ रुपये किसी ने चोरी कर लिया है. शिकायत पर अध्यापक ने आरोपी छात्र को बुलाकर पहले उसकी तलाशी ली और रुपये न मिलने पर उसे डंडे व थप्पड़ों से पीटाई कर दी.
छात्र ने बताया कि प्रधानाध्यापक के कमरे में ले जाकर उसे करंट का झटका भी दिया गया.

घर पहुंच कर छात्र ने रोते हुए अपनी व्यथा परिजनों को बताई, तो वे छात्र को लेकर थाने पहुंचे, लेकिन इसी बीच विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने फोन करके छात्र के परिजनों को सोमवार को विद्यालय में बुलाते हुए आश्वासन दिया है कि वे मामले में दोषी अध्यापक के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे. मामले में प्रधानाध्यापक ने बताया कि परिजनों से फोन पर वार्ता की गई है. सोमवार को विद्यालय खुलने पर शिकायत की जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई के लिए अफसरों को अवगत कराया जाएगा.

Exit mobile version