Site icon Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

Indian Air Force Day: प्रयागराज एयर शो में दिखेगा एयरफोर्स का नया झंडा

indian-air-force-day-2023-iaf-chief-to-unveil-new-air-force-flag

इस साल का वायुसेना दिवस (Air Force Day) काफी अहम साबित होने वाला है. भारतीय वायुसेना के नया फ्लैग मिलने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर फोर्स चीफ वीआर चौधरी एयर फोर्स डे (Air Force Day 203) के मौके पर नए फ्लैग का अनावरण करेंगे.

ऐसे में प्रयागराज में होने वाले एयर  शो (Air Show Prayagraj) में भारतीय वायु सेना का नया झंडा देखने को मिलेगा.

दाएं हिस्से में बदलाव

नए झंडे में ऊपरी हिस्से में कुछ परिवर्तन किया गया है. दाएं कोने में फ्लाई साइड की ओर वायुसेना क्रेस्ट को दर्शाया जाएगा.भारतीय वायु सेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से दिखाने के लिए अब एक नया ध्वज बनाया गया है.

लोगो में हिमालयन ईगल और आदर्श वाक्य

वायुसेना के फाइटिंग स्किल दिखाने वाला हिमालयन ईगल के चारों तरफ हल्के नीले रंग का घेरा भी देखा जा सकता है एयरफोर्स (Air Force) के लोगों में हिमालयन ईगल को “भारतीय वायु सेना” के आदर्श वाक्य- “नभ स्पर्शम दीप्तम” के संदर्भ में भी देखा जाता है. सुनहरे देवनागरी में हिमालयन ईगल के नीचे ‘भारतीय वायु सेना’ लिखा देखा जा सकता है.

वायुसेना का आदर्श वाक्य

वैदिक और ऐतिहासिक बैकग्राउंड का जिक्र करते हुए वायुसेना ने बताया कि आदर्श वाक्य- नभ स्पर्शम दीप्तम श्रीमद्भगवदगीता के अध्याय 11 से लिया गया है. इस 24वें श्लोक का अर्थ है “उज्ज्वल तू स्वर्ग को छू सकता है.” दूसरे शब्दों में भारतीय वायु सेना के आदर्श वाक्य का अर्थ “गौरव के साथ आकाश को छूना” बताया जाता है.

 एयर शो में प्रयागराज नहीं आएंगे सीएम योगी,ये होंगे शामिल

 

Air Show 2023: प्रयागराज में गूंजने लगे लड़ाकू विमान

Exit mobile version