Air Show 2023: प्रयागराज में गूंजने लगे लड़ाकू विमान,जवानों ने की स्काई ड्राइविंग

0
Air Show 2023 Prayagraj : प्रयागराज में गूंजने लगे लड़ाकू विमान,जवानों ने की स्काई ड्राइविंग

प्रयागराज (Prayagraj) के आसमान में नजर आने लगे लड़ाकू विमान.एयर फोर्स डे (Air Force Day) पर होने वाल एयर शो (Air Show) का रिहर्सल सेशन जारी है इसी के दौरान संगम को आसमान में पैराट्रूर्स स्काई डाइविंग करते नजर आए..

Air Show 2023: प्रयागराज में उड़ान भरते विमान

Air Show 2023 :प्रयागराज में होने वाले एयर शो (Praygraj Air Show) का रिहर्सल का बुधवार को दूसरा दिन रहा. संगम के आसमान पर एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरकर अपनी गर्जना से संगम क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली. दोपहर से फाइटर जेट प्रयागराज (Prayagraj) में गूंजने लगे. एक के बाद एक विमान उड़ान भरकर चले गए. आज यानी बुधवार को स्काई ड्राइविंग टीम ने लड़ाकू विमान से छलांग लगाई और पैराशूट के जरिए जमीन के तय स्थान पर उतरे.उधर सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने हैरतअंगेज हवाई करतब और फार्मेशन किए.

Air Show प्रयागराज में स्काई ड्राइविंग करते जवान

1932 में हुआ गठन

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) इस साल यानी कि 2023 में 91वां वर्ष मनाने जा रही है और इसी अवसर पर वायु सेना दिवस (IAF Day2023) का आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है. इस मौके पर एयर शो का आयोजन संगम नगरी में होना है.

वायु सेना दिवस (Air Force Day) का आगाज एयर फोर्स डे के एक हफ्ते पहले भोपाल (Bhojtal-Bhopal) से हुआ है.

आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना का गठन 1932 में यूके एयर फोर्स की सहायक फोर्स के तौर पर हुई थी.एयर फोर्स द्वारा किए गए प्रमुख ऑपरेशनों में ऑपरेशन पूमलाई, ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन कैक्टस,ऑपरेशन मेघदूत हैं.1950 में देश के गणतंत्र (Republic) होने पर इसके नाम से ‘रॉयल’ Royal शब्द हटाकर ‘इंडियन एयरफोर्स’ (Indian Air Force) कर दिया गया.

देंखे वीडियो

Join WhatsApp channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed