Air Show Prayagraj:एयर शो के लिए सजने लगा परेड ग्राउंड

0
air show taiyari prayagraj 2023

Air Show Prayagraj 2023 Air Force Day 2023: भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day 2023) पर आयोजित एयर शो (Air Show) की तैयारियां की गति तेज हो गई है. किले के सामने क्षेत्र को समतल कराने का काम तेजी से किया जाने लगा है. संगम क्षेत्र (Sangam) को पहले ही खाली कराया जा चुका है.पूजन समाग्री बेचने वाले दुकानदारों और पुरोहितों-पण्डों को संगम नोज से रामघाट पर शिफ्ट कर दिया गया है.

संगम क्षेत्र में सफाई करते हुए

अक्षयवट (Akshayvat) पुलिस बूथ कैंपस में सेना ने अपना कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया है.संगम क्षेत्र (Sangam) को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए बैरिकोडिंग का काम शुरु हो चुका है.

बापू की कहानी और प्रयागराज.

वहीं मैदान को समतल करने के अलावा वहां बहने वाले नाले को पैक करने के लिए दिन भर मशक्कत की जाती रही.इसके लिए जेसीबी से नाले की मिट्टी पाटने के साथ ही वहां नए सिरे से पाइपलाइन डालने बिछाने का काम किया जा रहा है.किले के आसपास के पेड़ों की छटाई का भी सिलसिला तेज हो गया है, ताकि मिग-मिराज और राफेल के अलावा तेजस जैसे फाइटर प्लेन के उड़ान भरने के दौरान दर्शकों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

air show prayagraj taiyari

नवरात्रि में विंध्याचल जानें वाले भक्तों को नहीं होगी परेशानी
बड़े हनुमान मंदिर (Bade Hanuman Mandir Sangam) के सामने बांस-बल्लियों का घेरा बनाने का काम शुरू हो गया है.एयरफोर्स (Air Force) के अधिकारियों ने शनिवार दोपहर तैयारियों का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह कि कमी न होने पाए.

एयरपोर्ट रोड, सर्किट रोड और संगम रोड के सड़कों को दुरुस्त किया जाने लगा है साथ ही डिवाइडरों की पेंटिंग युद्ध स्तर से कराई जा रही है. यही नहीं शहर के सड़क पर लगे पोल पर तिंरंगे रंग से सजाने के लिए लाइट लगाई जा रही है. जहां तिरंगे वाली लाइट पहले से लगी थी उसे चेक कर बदली जा रही है. संगम नगरी एशिय के सबसे आयोजन के लिए संवरकर पूरी तरह तैयार है 8 अक्टूबर पर राफेल और तेजस जैसे लड़ाकू विमान के हैरत अंगेज करतब के स्वागत के लिए.

देखिए एयर शो का हैरतअंगेज फाइनल रिहर्सल

ऐसी सड़क जिसका नाम किसी नेता,अभिनेता पर नहीं बल्कि ‘जीरो’ है, देखें ऐसा क्यों है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed