Site icon Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

MahaKumbh Mela Stampede : भगदड़ मचने की संभावना है’; हादसे से पहले का कमिश्नर का वीडियो वायरल

MahaKumbh Mela Stampede : भगदड़ मचने की संभावना है'; हादसे से पहले का कमिश्नर का वीडियो वायरल

 MahaKumbhMela Stampede :भगदड़ मचने की संभावना है’; हादसे से पहले का कमिश्नर का वीडियो वायरल

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पहले देर रात हुई भगदड़ के पूर्व हालातों को देखते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने लोगों को सचेत किया था. मेला क्षेत्र के रास्ते पर जो लोग सो रहे थे उन्हें कमिश्नर ने चेतावनी भी दी. उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि आप यहां सोने के लिए नहीं इतनी दूर से आएं हैं. यहां सोएं नहीं बल्कि पवित्र डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बनें और अन्य लोगों को भी मौका दें. अब इसका वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह भगदड़ होने की संभावना का भी जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं.

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में हुई भगदड़ की वजह आई सामने; मेला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 

 

वायरल हो रहे वीडियो में कमीश्नर विजय विश्वास पंत लाउड स्पीकर पर कह रहे हैं कि, ‘सभी श्रद्धालु सुन लें… यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है. जो सोवत है वो खोवत है. उठिए… उठिए स्नान करिए और ये आपके सुरक्षित रहने के लिए भी है. बहुत आएंगे और भगदड़ मचने की संभावना है. आप पहले आ गए हैं तो आपको अमृत स्नान कर लेना चाहिए. सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है. उठें… उठें… सोएं न.’

सवाल है कि जब भगदड़ होने की संभावना थी तो क्या अनाउंसमेंट करके ही खानापूर्ति की जा रही थी? आशंका होने के बावजूद क्या एहतियातन कदम उठाए गए?

Exit mobile version