Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में हुई भगदड़ की वजह आई सामने; मेला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

0
mahakumbh bhagdad hadsa prayagraj

Mahakumbh Stampede:महाकुंभ में हुई भगदड़ की वजह आई सामने; मेला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

महाकुंभ मेले में भगदड़ (Mahajkumbh Mela Stampede) को लेकर महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र प्रशासन ने आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें बताया गया है कि मंगलवार की रात को मची भगदड़ में 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. साथ ही 90 लोग घायल हुए हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैरिकेड्स टूटने की वजह से भगदड़ हुई.

30 लोगों ने दम तोड़ दिया. जिसमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है. हादसे में जान गंवाने वालों में कर्नाटक के चार, गुजरात के एक, असम के एक श्रद्धालु की मौत हुई है. शेष की पहचान की जानी बाकी है. कुछ घायलों को परिवार वाले लेकर चले गए। इसके अलावा 36 घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. भगदड़ के बाद राहत और बचाव कार्य करते हुए ग्रीन कोरिडोर बनाया गया था.

नहान मेला कब है 2025 महाकुंभ?

29 जनवरी को नहीं था कोई वीआईपी मूवमेंट: डीआईजी

डीआईजी महाकुंभ (MahaKumbh) के मुताबिक भगदड़ के समय संगम  (Sangam) पर लेटे हुए लोगों पर भीड़ चढ़ गई. 29 जनवरी को कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं होने के शासन की तरफ से सख्त निर्देश थे. जो भी मुख्य स्नान पर्व हैं उस पर कोई वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा.

मीडिया से डीआईजी ने की यह अपील

भगदड़ से जुड़ी जानकारी साझा कर रहे डीआईजी वैभव कृष्ण ने मीडिया के सवालों के उत्तर नहीं दिए और उन्होंने कहा कि हमें लोगों को उनके घरों तक पहुंचाना, हाथ जोड़कर निवेदन है कि हमारा सहयोग कीजिए.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है, जिससे कोई व्यक्ति अगर गायब है तो उसके संबंध में जानकारी की जा सकती है. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि इस समय स्थिति सामान्य है. मुख्यमंत्री द्वारा सभी पूज्यनीय महामंडलेश्वर, संतों और अखाड़ों से वार्ता कर आग्रह किया गया कि अमृत स्नान थोड़ी देर से किया जाए. सभी संतों ने इस बात को माना और आज अमृत स्नान थोड़ी देर से हुआ. प्रयागराज का इकलौता बिना मूर्ति वाला मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed