Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ रविवार 15 अक्टूबर से हो रहा है. माता रानी के दिनों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए जाते हैं. ऐसे में भक्तों के आवागमन में असुविधा न हो इसलिए विंध्याचल (Vindhyachal) रूट पर यूपी रोडवेज (UP Roadways) अतिरिक्त बसों का संचालन करने जा रहा है (Extra Buses Will Run During Navratri 2023).
इन बसों का संचालन शहर के जीरो रोड बस अड्डा (Zero Bus Station) से 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होगा. नवरात्रि के दौरान 195 अतिरिक्त बसें चलेंगी इनमें 130 बसें प्रयागराज डिपो व 65 बसें वाराणसी डिपो की रहेंगी.
दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग विंध्याचल के लिए हर आधे घंटे पर बस चलाने की तैयारी में जुटा है.
रेलवे भी तैयारी में जुटा
साथ ही रेलवे (Railway) भी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 11 अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव की तैयारी कर रहा है.
नवरात्रि के दौरान सूबेदारगंज से विंध्याचल (Vindhyachal) के लिए मेमू स्पेशल ट्रेन के भी संचालन की तैयारी है.
साथ ही संघमित्रा एक्सप्रेस, हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस,पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस,पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक -भागलपुर एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, लोकमान्य तिलक -गुवाहाटी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-बनारस एक्सप्रेस आदि का ठहराव 1-1 मिनट के लिए विंध्याचल में नवरात्र के दौरान हो सकता है.
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक नवरात्र के दौरान विंध्याचल में ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इसकी समय सारणी जारी कर दी जाएगी.