- 11 NDRF ने माघ मेला में चलाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, मरीजों को दी मुफ्त दवाइयां
आरोग्य से आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी एनडीआरएफ टीम ने माघ मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चिकित्सा शिवर उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरु की है. इसी कड़ी में बुधवार को कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ वाराणसी की चिकित्सीय टीम द्वारा किला घाट पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही वंचित व जरूतरमंद लोगों को मुफ़्त दवाइयां, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
ऋषिकेश की तरह अरैल में होगी गंगा आरती
कोरोना वैक्सीन के लिए किया प्रेरित
Kumbh: कुंभ मेला कब और क्यों लगता है?
चिकत्सीय टीम ने कोरोना वैक्सीन से सम्बंधित भ्रांतियों को उचित परामर्श द्वारा दूर किया और कोविड-बचाव के अनुकूल व्यवहार के अनुपालन के साथ लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भी प्रेरित किया.
Railway Station पर अब मोबाइल चार्ज करने के देंने होंगे पैसे
इसमें थर्मल स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन का स्तर और डायबिटीज इत्यादि की नि:शुल्क जांच और रोगानुसार दवाइयां भी वितरित की जा रही है. इसके अतिरिक्त जिन लोगों में कोरोना संभावित लक्षण नजर आ रहे हैं उन्हें कोरोना प्रीवेंटिव किट नि:शुल्क प्रदान की जा रही है.
- Prayagraj News Today :18 करोड़ में तैयार होगा अक्षयवट कॉरीडोर
- शंकर विमान मण्डपम् प्रयागराज Shanker Viman Mandpam Prayagraj
- चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज (Chandra Shekhar Azad Park Prayagraj)