Prayagraj News Today :18 करोड़ में तैयार होगा अक्षयवट कॉरीडोर

7
akshayvat prayagraj snagam

अक्षयवट प्रयागराज संगम

Prayagraj News Today :18 करोड़ में तैयार होगा अक्षयवट कॉरीडोर

akshayvat

शहर में महाकुंभ (Maha kumbh 2025) की तैयारी काफी जोरों से चल रही है.उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी तैयारियों को लेकर मुस्तैद है. लगातार शहर का सौंदर्यीकरण का प्रगति पर है.

इसी सिलसिले में प्रयागराज संगम (Prayagraj Sangam) में मौजूद अक्षयवट (Akshayvat) का भी सुंदरीकरण किया जाएगा. इसके लिए टेंडर भी दिया जा चुका है और कार्यदायी एजेंसी को जल्द ही काम शुरु करने के निर्देश दिए गए हैं. अक्षयवट कॉरिडोर के लिए स्मार्ट सिटी से लगभग 18 करोड़ रुपये का बजट सेना को दिया जा चुका है. गौरतलब है कि किले के भीतर निर्माण का काम सेना ही कराएगी. प्रयागराज संगम क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को नए निर्माण के बीच अक्षयवट,पातालपुरी और सरस्वती कूप के दर्शन होंगे.

Prayagraj News: शहरवासियों के लिए खुशखबरी! महाकुंभ 2025 से पहले 2 दर्जन से अधिक सड़कों का होगा चौड़ीकरण

अक्षयवट द्वार का होगा निर्माण

किले में प्रवेश से पहले अक्षयवट का एक विशाल द्वार बनाया जाएगा.साथ ही प्रवेशद्वार लेकर अक्षयवट तक कॉरीडोर बनेगा.इसमें दोनों ओर रेलिंग और फर्श नवीनीकरण प्रस्तावित है.बाहर की ओर यात्रियों के लिए शेड,शौचालय और बेंच की व्यवस्था होगी.

पातालपुरी में प्रवेश के पहले जांच के लिए मशीने लगाई जाएंगी. साथ ही दीवारों पर अलग से फ्लैक्स लगाकर ऐतिहासिक कुंभ और प्रयागराज के दर्शन होंगे. इसके साथ ही आध्यात्मिक धरोहरों को भी यहां देखा जा सकेगा. शहरवासियों के लिए खुशखबरी बनेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब यमुना की लहरों में कर सकेंगे पार्टी

(PDA VC) पीडीए वीसी अरविंद चौहान ने बताया कि जून 2024 से पहले अक्षयवट कॉरिडोर बनकर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Prayagraj News:नगर निगम ने घोषित की हाउस टैक्स की दरें, इतना देना होगा शुल्क

Prayagraj News: प्रयागराज में डेंगू का प्रकोप मिले कई मरीज,रहे अलर्ट

7 thoughts on “Prayagraj News Today :18 करोड़ में तैयार होगा अक्षयवट कॉरीडोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed