Prayagraj Updates:प्रयागराज में बनेगी मेट्रो लाइट,6 महीने में तैयार हो जाएगा DPR
प्रयागराज शहर में बनने वाली मेट्रो लाइट की तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रशासन ने 6 महीने के अंदर DPR तैयार करने का लक्ष्य रखा है. राइट्स संस्था डीपीआर पीडीए (Prayagraj Development Authority)को तय समय सीमा के भीतर उपलब्ध करा देगी. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. प्रयागराज में बनने वाली मेट्रो लाइट दूसरे शहरों में चलने वाली मेट्रो के मुकाबले छोटी होगी. इससे संचालन में सुविधा रहेगी.मेट्रो लाइट की एक ट्रेन में तीन छोटे कोच होंगे. एक कोच में 70-80 के बैठने और करीब 300 लोगों के खड़े होकर सफर करने की क्षमता होगी.
DPR तैयार करने के लिए राइट्स को जनवरी 2024 तक का समय दिया गया है. पहले फेज में 44 किलोमीटर का रूट तैयार होगा. प्रयागराज में बनने वाली मेट्रो को लेकर डीपीआर तैयार करने वाली संस्था के अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो और मेट्रो लाइट में कोई खास अंतर नहीं रहेगा.
डीपीआर बनने के बाद इसके निर्माण की प्रक्रिया पर कार्य शुरू हो जाएगा. हालांकि, वास्तव में निर्माण कार्य महाकुंभ 2025 के बाद ही शुरू होगा, लेकिन डीपीआर बनने के बाद कोच का डिजाइन, उसकी पटरी बिछाने के लिए अन्य कार्य शुरू कर दिया जाएगा. पहले कौन से रुट पर कार्य शुरु होगा यह डीपीआर बनने के बाद कि योजना का हिस्सा होगा.
मेट्रो लाइट की डीपीआर बनाने के लिए संस्था को जनवरी 2024 तक का मौका दिया गया है. इसमें एक ट्रेन में तीन कोच होंगे. डीपीआर बनने के बाद आगे की तैयारी होगी – नीरज कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता, पीडीए
6 thoughts on “Prayagraj Updates:प्रयागराज में बनेगी मेट्रो लाइट,6 महीने में तैयार हो जाएगा DPR”