शहरवासियों के लिए खुशखबरी बनेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब यमुना की लहरों में कर सकेंगे पार्टी

2
apnaprayagraj.com

A representational Floating Restaurant

शहरवासियों के लिए खुशखबरी! अब यमुना की मझधार में कर सकेंगे पार्टी

शहरवासियों के लिए खुशखबरी बनेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब यमुना की लहरों में कर सकेंगे पार्टी

घूमने,सैर सपाटा, पार्टी और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने वाले शौकीन लोगों के लिए खुश कर देने वाली एक खबर सामने आई है.

दुनिया के कई बड़े शहरों में हुए नदियों के तटीय विकास से प्रेरणा लेते हुए अब प्रयागराज (Prayagraj)में भी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट तैयार किया जाएगा. शहर में यह यूपी का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनने जा रहा है. शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है. इसको तैयार करने की जिम्मेदारी UPSIDC (उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन Uttar Pradesh State Tourism & Development Corporaation) को दी गई है. Prayagraj News Today :18 करोड़ में तैयार होगा अक्षयवट कॉरीडोर

स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले इस रेस्टोरेंट पर कुल 5.06 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें 40 से 50 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. इसमें सामान्य रेस्टोरेंट की तरफ अलग-अलग जायके का तो लुत्फ तो उठाया ही जा सकेगा, साथ ही छोटी पार्टी भी की जा सकेगी.

साल के नौ महीने खुलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (Floating Restaurant)

यह रेस्टोरेंट नौ महीने खुला रहेगा. बारिश के दिनों में तीन महीने के लिए किला घाट पर सुरक्षित खड़ा कर दिया जाएगा.

पर्यटन को और बढ़ाने के लिए यमुना नदी के तट पर उत्तर प्रदेश के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (Floating Restaurant) को बनाने पर सहमति मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में हुई पर्यटन विभाग की बैठक में बनी.

आपने बंधवा वाले हनुमान जी के दर्शन आखिरी बार कब किए थे ?

स्मार्ट सिटी द्वारा फंड

कमिश्नर विजय विस्वास पंत ने बताया कि लगभग 5 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट स्मार्ट सिटी द्वारा फंड किया जा रहा है. इसे क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (UPSIDC) को दी गई है. इसे बनाने से पूर्व एनजीटी एवं अन्य संबंधित विभागों से एनओसी ली जाएगी तथा इसे इस वर्ष की बाढ़ से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

ऋषिकेश की तरह अरैल में होगी गंगा आरती

सुरक्षा के होंगे इंतजाम

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की तैयारी है. रेस्टोरेंट के अलावा बोट शेड होगा. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को वाटर फ्रंट से जोड़ने के लिए एक स्लिपवे, नदियों में पार्टी एवं अधिक लोगों को एक साथ बोटिंग के दृष्टिगत दो कैटामारन होंगे. दुर्घटना से लोगों को बचाने के लिए दो स्पीड बोट, पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट तथा लाइफ गार्ड्स के भी इंतजाम होंगे.Prayagraj Updates:प्रयागराज में बनेगी मेट्रो लाइट,6 महीने में तैयार हो जाएगा DPR

साथ ही यमुना नदी में वाटर स्पोर्ट्स के विकास भी योजना बनाई गई है. इसके लिए वहां बोटिंग की सुविधा भी होगी.

Prayagraj News: शहरवासियों के लिए खुशखबरी! महाकुंभ 2025 से पहले 2 दर्जन से अधिक सड़कों का होगा चौड़ीकरण

उत्तर भारत का पहला फ्लोटिंग रेस्तरां (Floating Restaurant)होगा

पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए निविदा जारी कर दी गई है. इच्छुक एजेंसियों को एक प्रेजेंटेशन देना होगा. एजेंसियां बताएंगी कि वह बोट क्लब में क्या बदलाव करना चाहती हैं. बोट क्लब (Boat Club) को और कैसे विकसित किया जा सकता है आदि। प्रयागराज में आकार ले रहे फ्लोटिंग रेस्तरां की योजना उत्तर भारत में किसी नदी के किनारे बन ने वाली अपनी तरह की पहली और सबसे अनूठी योजना मानी जा रही है.

योजना को जमीन पर उतारने के लिए बोट क्लब को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर संचालित किया जाएगा. एजेंसी को ‘फ्लोटिंग रेस्तरां’ में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और वह इसे भी चलाएगी.

शंकर विमान मण्डपम्

2025 के महाकुंभ (MahaKumbh) से पहले बनकर तैयार हो जाएगा फ्लोटिंग रेस्तरां (Floating Restaurant)

पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि जिस एजेंसी की योजना सबसे अच्छी होगी, उसे बोट क्लब चलाने और और सुविधाओं को बढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि लोग अच्छी सुविधाओं का आनंद ले सकें. साथ ही लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध हो. एजेंसी को फ्लोटिंग रेस्तरां के साथ ही बोट क्लब में योग केंद्र भी स्थापित करना होगा. इसको लेकर पीडीए और बोट क्लब के अधिकारियों ने हाल ही में एक बैठक की है.

क्या आप जानते हैं प्रयागराज का सबसे भूतिया स्टेशन के बारे में?

पीडीए के उपाध्यक्ष ने कहा कि इन बदलावों के बाद पर्यटन के लिहाज से बोट क्लब शहर के प्रमुख आकर्षणों में से एक होगा. उन्होंने कहा कि बोट क्लब का कायाकल्प कुंभ-2025 से पहले किया जाएगा. बोट क्लब (Boat Club)वाटर स्पोर्ट्स के लिहाज से भी आकर्षक का केंद्र बनेगा.

2 thoughts on “शहरवासियों के लिए खुशखबरी बनेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब यमुना की लहरों में कर सकेंगे पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed