जब इलाहाबाद से चुने गए एक ही पार्टी के 3 सांसद
वैसे तो प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) में सिर्फ 2 फूलपुर और इलाबाद लोकसभा सीट है. वर्तमान में केशरी देवी पटेल और रीत बहुगुणा जोशी क्रमश: भाजपा से सांसद हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट (ईस्ट) कम जौनपुर डिस्ट्रिक्ट (वेस्ट) और इलाहाबाद वेस्ट नाम की 2 लोकसभा सीट हुआ करती थी. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट (ईस्ट) कम जौनपुर डिस्ट्रिक्ट (वेस्ट) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा करते थे. उस समय फूलपुर लोकसभा सीट का नाम ओ निशान तक नहीं था.
ये 3 सांसद चुने गए
यह आजाद भारत का पहला मौका था जब देश में पहला आम चुनाव हुआ और इलाहाबाद से 1 नहीं बल्कि 3 सांसद चुने गए. दरअसल, उस वक्त नेहरू जिस सीट से चुनाव लड़े थे उस सीट पर 2 सांसद चुने जाते थे. इसलिए तब कांग्रेस ने पंडित नेहरू संग मसुरियादीन को भी प्रत्याशी घोषित किया.इलाहाबाद वेस्ट से कांग्रेस ने श्रीप्रकाश को प्रत्याशी घोषित किया. उस समय कांग्रेस का चुनाव चिह्न दो बैलों की जोड़ी थी.
68% वोट नेहरु और मसूरियादीन को
तब इलाहाबाद ईस्ट सीट से पंडित नेहरू ने 2लाख 3 3हजार571 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले मसुरियादीन को 1लाख81हजार700 मत मिले.
कुल वोटिंग में से 68 फीसदी मत जवाहर लाल नेहरू और मसुरियादीन को ही मिल गए थे. इससे तब इलाहाबाद ईस्ट सीट से दो सांसद चुने गए.
इसी तरह इलाहाबाद वेस्ट सीट से श्री प्रकाश को 53 फीसदी मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर किसान मजदूर प्रजा पार्टी (केएमपीपी) के आरएन बसु रहे. तब उन्हें 25 फीसदी मत मिले. ऐसे पहले लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में तीन सांसद चुने गए और तीनों ही कांग्रेस पार्टी के.
Amitabh Bachchan: बिग-बी को इलाहबाद में मिले थे 4 हजार Kiss वोट
चुनाव परिणाम 1951-52
इलाहाबाद वेस्ट सीट 1951-52
प्रत्याशी – पार्टी – मिले मत मत प्रतिशत
श्री प्रकाश – इंडियन नेशनल कांग्रेस 68708 52.95
आरएन बसु – किसान मजदूर प्रजा पार्टी 32026 24.68
रूपनाथ – निर्दलीय 14135 10.89
शंभू नारायण – अखिल भारतीय राम राज्य परिषद (आरआरपी) 10445 8.05
केके भट्टाचार्य – निर्दलीय 4457 3.43
इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट (ईस्ट) कम जौनपुर डिस्ट्रिक्ट (वेस्ट)
जवाहर लाल नेहरू इंडियन नेशनल कांग्रेस 233571 38.73
मसुरिया दीन – इंडियन नेशनल कांग्रेस 181700 30.13
बंशीलाल – किसान मजदूर प्रजा पार्टी (केएमपीपी) 59642 9.89
प्रभु दत्त ब्रह्मचारी निर्दलीय 56718 9.41
केके चटर्जी – निर्दलीय 27392 4.54
थाते लक्ष्मण गणेश अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एचएमएस) 25870 4.29
बद्री प्रसाद – रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) 18129 3.01
Data Source: अमर उजाला