Hanuman Mandir Prayagraj:हनुमान मंदिर सिविल लाइंस हनुमत निकेतन् जाने का प्लान करने से पहले ले लीजिए पूरी जानकारी
प्रयागराज की हनुमान मंदिर (Prayagraj Hanuman Temple)
हनुमत् निकेतन प्रयागराज के सिविल लाइंस में है.
मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करते ही दायीं ओर जूते-चप्पल रखने का रूम है.यहां आप अपनी स्लीपर उतार सकते हैं. यह व्यवस्था नि:शुल्क है लेकिन आप स्वेच्छा से कुछ रुपये दे सकते हैं. गेट और सीढ़ी के पास जूते-चप्पल अपने रिस्क पर उतार सकते हैं.
यदि आपके पास हेल्मेट है तो वह आपको अपने साथ रखना पड़ेगा.जूते-चप्पल रूम में हेल्मेट नहीं रख सकते हैं.
इसी रूम से सटा हुआ हाथ-पैर धुलने के लिए नल लगा है जहां आप अपने फुटवियर्स निकालने के बाद हाथ धुल सकते हैं.
मंदिर में मेन गेट से प्रवेश करने पर बायीं तरफ आपको प्रसाद व फूल-मााला की दुकानें दिख जाएंगी यहां से आप पवनसुत हनुमान जी को भोग लगाने के लिए प्रसाद आदि खरीद सकते हैं.
यह मुख्य मंदिर है…इसी में सामने हनुमान जी, बायीं ओर सीता-राम जी और दायीं ओर माता जी विराजमान हैं. इसके अंदर आप बैठकर हनुमान चालीस वगैरह पढ़ सकते हैं. भजन-कीर्तन कर सकते हैं.
हनुमान मंदिर प्रांगण में ही एक शिवालय है इसमें कई सारी शिवलिंग हैं साथ ही माहदेव का पूरा परिवार यानी कि गणेश जी, माता पार्वती जी, महादेव, नंदी महाराज साथ ही सरस्वती माता विराजमान हैं.
1 thought on “Hanuman Mandir Prayagraj:हनुमान मंदिर सिविल लाइंस हनुमत निकेतन् जाने का प्लान करने से पहले ले लीजिए पूरी जानकारी”