Hanuman Mandir Prayagraj:हनुमान मंदिर सिविल लाइंस हनुमत निकेतन् जाने का प्लान करने से पहले ले लीजिए पूरी जानकारी

1
Hanuman Mandir Gate Praygaraj

Hanuman Mandir Prayagraj:हनुमान मंदिर सिविल लाइंस हनुमत निकेतन् जाने का प्लान करने से पहले ले लीजिए पूरी जानकारी

  • प्रयागराज की हनुमान मंदिर (Prayagraj Hanuman Temple)
  • हनुमत् निकेतन प्रयागराज के सिविल लाइंस में है.

 

Hanuman Mandir Praygaraj Sleeper Shoes Room
मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करते ही दायीं ओर जूते-चप्पल रखने का रूम है.यहां आप अपनी स्लीपर उतार सकते हैं. यह व्यवस्था नि:शुल्क है लेकिन आप स्वेच्छा से कुछ रुपये दे सकते हैं. गेट और सीढ़ी के पास जूते-चप्पल अपने रिस्क पर उतार सकते हैं.
  • यदि आपके पास हेल्मेट है तो वह आपको अपने साथ रखना पड़ेगा.जूते-चप्पल रूम में हेल्मेट नहीं रख सकते हैं.
  • इसी रूम से सटा हुआ हाथ-पैर धुलने के लिए नल लगा है जहां आप अपने फुटवियर्स निकालने के बाद हाथ धुल सकते हैं.

 

Hanuman Mandir Praygaraj campus
मंदिर में मेन गेट से प्रवेश करने पर बायीं तरफ आपको प्रसाद व फूल-मााला की दुकानें दिख जाएंगी यहां से आप पवनसुत हनुमान जी को भोग लगाने के लिए प्रसाद आदि खरीद सकते हैं.

 

ये है प्रयागराज का गोल्डन टेंपल, जरूर घूमिए

Hanuman Mandir Praygaraj
यह मुख्य मंदिर है…इसी में सामने हनुमान जी, बायीं ओर सीता-राम जी और दायीं ओर माता जी विराजमान हैं. इसके अंदर आप बैठकर हनुमान चालीस वगैरह पढ़ सकते हैं. भजन-कीर्तन कर सकते हैं.

 

 

Hanuman Mandir Mahadev Mandir Praygaraj
हनुमान मंदिर प्रांगण में ही एक शिवालय है इसमें कई सारी शिवलिंग हैं साथ ही माहदेव का पूरा परिवार यानी कि गणेश जी, माता पार्वती जी, महादेव, नंदी महाराज साथ ही सरस्वती माता विराजमान हैं.

 

 

Hanuman Mandir Shiwalay Praygaraj
हनुमान मंदिर से मुख्य प्रवेश द्वार और शिवालय

 

घूमें, प्रयागराज का Sun Set Point

Hanuman Mandir Ground Praygaraj
हनुमान मंदिर से शिव जी मंदिर,परिसर में प्रसाद की दुकानें और मेन गेट ऐसे दिखता है…

 

 

Hanuman Mandir Praygaraj Parking
हनुमान मंदिर परिसर में गाड़ी पार्किंग की सुविधा है…आमतौर पर नि:शुल्क रहता है लेकिन पर्व के समय पार्किंग के पैसे देने पड़ सकते हैं.

 

1 thought on “Hanuman Mandir Prayagraj:हनुमान मंदिर सिविल लाइंस हनुमत निकेतन् जाने का प्लान करने से पहले ले लीजिए पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये है प्रयागराज का गोल्डन टेंपल! देखें तस्वीरें Golden Temple Prayagraj