Ayodhya Ram Mandir: बड़े हनुमान जी की आलमारी में रखे जाएंगे राम लला के वस्त्र ! प्रयागराज से भेजी गई आलमारी

0

Ayodhya Ram Mandir: बड़े हनुमान जी की आलमारी में रखे जाएंगे राम लला के वस्त्र ! प्रयागराज से भेजी गई आलमारी

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि (Ayodhya Ram Mandir) पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. त्रिवेणी (संगम-प्रयागराज Prayagraj) से रामलला (#RamLalla) के वस्त्र रखने के लिए अलमारी भेजी गई है.
इनमें वे वस्त्र रखे जाएंगे जो प्रतिदिन श्रृंगार व पूजन से पूर्व बदला जाएगा. आलमारी पर बंधवा वाले लेटे हनुमानजी (Bade HanumanJi Prayagraj) का चित्र बना हुआ है साथ ही अंदर और बाहर श्रीराम भी लिखा है.

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए विहिप की ओर से संगम नगरी का जल और मिट्टी पहले ही जा चुकी है. एक आस्थावान ने वहां के लिए नवग्रह वाटिका भी भेंट की है. अब प्रयागराज से ही लोहे की अलमारी मंगलवार शाम भेजी गई है.
नैनी निवासी अर्पित तिवारी ने आठ अलमारियों को बनवाया है. इसमें से एक आलमारी मंदिर के गर्भगृह में रखी जाएगी .

इस आलमारी को मंगलवार शाम आरती के बाद अयोध्या (Ayodhya) के लिए फूल माला से सजे वाहने से भेज दिया गया है.

आलमारी की विशेषता :

अलमारी की चौड़ाई तीन फीट, ऊंचाई 78 इंच और गहराई 19 इंच है.इनमें पांच सेल्फ और सेंट्रल लाक लगे हैं.
साथ ही आलमारी में लेटे हनुमान जी (Bade Hanuman ji Prayagraj) की फोटो अंकित है.

 

बिना मूर्ति वाला मंदिर ये है…

जानिए लेटे हनुमान जी मंदिर का रहस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *