सीआरपीएफ कैम्प में ग्रामीण कला महोत्सव का शुभारम्भ

0

सीआरपीएफ कैम्प मे ग्रामीण कला महोत्सव का शुभारम्भ

 

सीआरपीएफ कैंप पंडिला मे आयोजित हुआ ग्रामीण कला महोत्सव, डीजी जेल किया दीप जलाकर किया शुभारम्भ कई विशिष्ट जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

 

अपना प्रयागराज, फाफामऊ के बगल पंडिला मे स्थित सीआरपीएफ कैंप में ग्रामीण कला महोत्सव का शुभारंभ डीजी जेल एसएन साबत ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से किया। सांस्कृतिक लोक व शास्त्रीय नृत्य, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इस ग्रामीण कला महोत्सव में विभिन्न प्रकार के 81 स्टाल लगाए गए। कार्यक्रम में आई जयपुर राजघराने की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना अन्नू शर्मा ने कथक नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया।

एफएम 94.3 की एंकर आरजी सोना ने लता मंगेशकर की गाने की कुछ धुन गाकर व ग्रामीण कला महोत्सव को उत्साह वर्धक बना दिया। डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि डीजी जेल एसएन साबत व विशिष्ट अतिथि फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महापौर गणेश केसरवानी को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने एसएन साबत ने विभिन्न स्टालों पर जाकर सभी कलाकृतियों को देखा और उन्हे बनाने वालों की सराहना भी किया। इस मौके पर डीजी जेल एसएन साबत, डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी, कमांडेंट यूपी सिंह, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक रानीगंज आरके वर्मा, कमांडेंट सुमंत कुमार झा, डा. मधुकांत, राकेश कुमार श्रीवास्तव, रंग बहादुर, उदया प्रताप सिंह, कमलेश कुमार झा, अविनाश राय, चंद्रभान सिंह, डीएन बोराणा, अमरजीत सलवान, कवा की पूनम त्रिपाठी, प्रज्ञा, सीमा सिंह, उमेश बाबू मिश्रा, आरडी वर्मा, अजय सिंह, धीरेन्द्र केसरवानी, अखिलेश श्रीवास्तव, सतीश जायसवाल, संदीप सीआरपीएफ अधिकारी, जवान, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *