विक्टोरिया मेमोरियल – प्रयागराज में घूमने की जगह

0
महारानी विक्टोरिया मेमोरियल प्रयागराज चंद्रशेखर आजाद पार्क

विक्टोरिया मेमोरियल – प्रयागराज में घूमने की जगह

प्रयागराज के कंपनी गार्डन (Company Garden) में (जॉर्जटाउन तरफ) विक्टोरिया मेमोरियल (Victorial Memorial) स्थित है. यह एक ऐतिहासिक इस्मारक है. जिसे ब्रिटिश काल में स्थापित किया गया था जो आज एक दर्शनीय स्थल के रूप में मौजूद है. यहाँ हर रोज सैकड़ों लोग घूमने आते हैं.

117 साल पुराना है प्रयागराज का विक्टोरिया मेमोरियल

विक्टोरिया जब अंग्रेजों की महारानी बनी तब उनकी याद में बहुत सी स्मारक भारत में बनाई गई थी. उनमें से एक खूबसूरत छतरी वाली स्मारक इटैलियन स्टोन से बनाई गई थी. जिसे 1906 में जेम्स डिग्स ला टौचे ने इसका उद्घाटन किया और आम जनता के लिए खोल दिया था.

ऐसा था विक्टोरिया मेमोरियल (Victoria Memorial)

चंद्रशेखर आज़ाद पार्क (Chandra Shekhar Azad Park Prayagraj) में स्थित विक्टोरिया की मूर्ति  7 फीट 5 इंच का एक विशाल स्मारक बनाया गया था. यह एक नव गॉथिक छतरी है जो शतकोनियल उचे स्तम्भों पर अधारित है. ये स्तंभ ऊपर से मिनारों की तरह है और गुंबदों के साथ ऊंचाई पर है. इस पर एक मंच है जिसके चारों कोनों पर चार सामान छत्रिय बनी हुई है.

जब महारानी विक्टोरिया के लिए स्मारक की योजना बनाई जा रही थी उस वक्त रानी मेमोरियल कमेटी ने इलाहबाद में मूर्ति के लिए प्रतियोगिता रखी थी. जिसके सारे मॉडल में जॉर्ज एडवर्ड वेड (1853-1933) मॉडल चुना गया था और इस डिज़ाइन के लिए 17,000 का पुरस्कार दिया गया था.

विक्टोरिया की मूर्ति प्रयागराज से हटाई गई

1903 रानी विक्टोरिया का पहला डिज़ाइन इलाहाबाद (Allahabad) में रखा गया था. 1857 के विद्रोह के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी पूरी तरह से खत्म कर दी जाती है और सत्ता प्रिंस का हांथों आ जाती है. 1874 में भारत ब्रिटिश महारानी शासन के अंदर आ जात है तभी रानी विक्टोरिया की स्मारक पूरे भारत में राखी गई थी. खासकर मुंबई, मद्रास, बैंगलोर, कलकत्ता, आगरा और एक स्मारक इलाहाबाद में.

victoria memorial prayagraj

बाद में ब्रिटिश प्रशासन ने स्मारक के सुधार के लिए अल्फ्रेड पार्क (Alfred Park/Company Garden) का निर्माण किया और महारानी विक्टोरिया की मूर्ति इंग्लैंड से लाकर इस छत्र के अंदर रखी जाती है.लेकिन आज़ादी के बाद रानी विक्टोरिया की मूर्ति 1957 में यहां से हटाकर लखनऊ के राज्य संग्रहालय में रखा दिया गया.

वर्तामान में विक्टोरिया मेमोरियल में विक्टोरिया (Victorial Memorial) की मूर्ति नहीं है और यह कुछ इस तरह दिखता है…..maharani-victoria-memorial-prayagraj-chandra-shekhar-azad-park

यह स्थान फोटोग्राफी के लिए एक अच्छी लोकेशन है. आप कंपनी गार्डन जब भी आएं तो विक्टेरिया मेमोरियल जाना न भूलें.

हिना परवीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed