Site icon Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

Indian Air Force Day : संगम में सेना का कंट्रोल रूम तैयार,जल-थल-नभ से होगी निगरानी

air show in prayagraj iaf day 2023

Air Show In Prayagraj (Indian Air Force Day 2023):भारतीय वायु सेना के अवसर पर एयर शो (Air Show) के आयोजन के मद्देनजर वायुसेना ने अक्षयवट (Akshayvat) पुलिस चौकी में कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया है.

गौरतलब है कि एयर शो के लिए रिहर्सल 1 अक्टूबर से शुरु हो जाएगा. यहां सैटेलाइट के जरिए जल,थल और नभ की हर गतिविधि पर निगरानी की जायेगी.इस अस्थायी कंट्रोल रूम में 2 ट्रेंड इंजिनियरों के साथ IT एक्सपर्ट की तैनाती कर दी गई है जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.

देखिए एयर शो का हैरतअंगेज फाइनल रिहर्सल

Exit mobile version