IAF Day 2023 : एयर शो प्रयागराज की तैयारियां जोरों पर,संगम एरिया कराया जाने लगा खाली

2
prayagraj air show 2023 air force day 2023

Indian Air Force Day 2023 : Air Show In Prayagraj 2023

भारतीय वायुसेना दिवस (Air Force Day) पर प्रयागराज (Praygraj Air Show) में होने वाले एयर शो की तैयारियां खूब जोरों पर चल रही है. आयोजन के मद्देनजर प्रशासन के निर्देश के पर संगम किनारे पूजन-सामग्री बेचने वाले दुकानदार और तीर्थ पुरोहित अपना सामान हटाने लगें हैं. संगम के घाटों से नावों को भी हटाया जा रहा है. संगम किनारा खाली होने के साथ ही समतलीकरण शुरु हो गया है जहां दर्शकों को बैठकर हैरतअंगेज एयर शो (Prayagraj Air Show) को देखना है. साथ ही संगम क्षेत्र में हेली पैड भी बनाई जाने की बात सामने आ रही है.

उधर वायुसेना दिवस पर एयर शो में प्रतिभाग करने वाले फाइटर प्लेन और वायुसेना के जवान अपनी तैयारी में जुट गए हैं. एयर शो (Air Show) में वायुसेना के लड़ाकू विमान, मिग (Mig), हेलिकॉप्टर करतब दिखाएंगे.

ऋषिकेश की तरह अरैल में होगी गंगा आरती सूर्यकिरण और सारंग टीमें रिहर्सल कर रही हैं. एयर शो में HLFT-42 भी पेश किया जाएगा. यह मॉडर्न हेलिकॉप्टर इलेक्ट्रॉनिक और इन्फ्रारेड सर्चिंग वायर कंट्रोल सिस्टम से लैस है. शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की नई पीढ़ी का सुपरसोनिक भी देखने को मिलेगा. शो के लिए रिहर्सल बमरौली एयरपोर्ट पर होगी.

 

2 thoughts on “IAF Day 2023 : एयर शो प्रयागराज की तैयारियां जोरों पर,संगम एरिया कराया जाने लगा खाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed