Prayagraj Air Show 2023: लड़ाकू विमान की गड़गड़ाहट से गूंजेगा संगम

2
Prayagraj air show 2023 indian air force day 2023

Prayagraj Air Show 2023: Air Force Day 2023 इस साल वायुसेना 8 अक्टूबर को अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाएगी. देश के विभिन्न हिस्सों में वायु सेना दिवस (Air Force Day) समारोह की मेजबानी की नई परंपरा को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष (2023) की वायु सेना दिवस परेड और एयर शो प्रयागराज, उत्तर में आयोजित किया जाएगा..

औपचारिक परेड 6 अक्तूबर को वायु सेना स्टेशन बमरौली में आयोजित की जाएगी जिसमें 1 हजार बच्चे शामिल होंगे और वायु प्रदर्शन (Air Show Prayagraj) प्रयागराज में किले के पास, संगम (Sangam) क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा. संगम क्षेत्र में होने वाले एयर शो में करीब 20 हजार बच्चों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है.
भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर 8 अक्टूबर को प्रयागराज में एयर शो का आयोजन होगा. इस आयोजनों में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री व कई प्रमुख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
इस मौके पर शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजन के दौरान तिरंगा लाइट से रोशन करने की भी तैयारी है.

 

Prayagraj Air Show विमान की गड़गड़ाहट से गूंजेंगा संगम क्षेत्र

वायु सेना दिवस (Indian Air Force Day)के मौके पर होने वाला एयर शो रोमांचित करने के साथ ही सेना की ताकत दिखाकर लोगों को गौरव की अनुभूति भी कराएगा. इसमें तेजस, राफेल समेत 100 से अधिक एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. अफसरों के अनुसार भारतीय सेना में शामिल सभी लड़ाकू विमान इस आयोजन में करतब दिखाने के साथ शौर्य का प्रदर्शन .

Prayagraj: फोटोग्राफी के बेस्ट जगह Sky Walk ब्रिज 

Air Show का आयोजन आठ अक्तूबर को दिन में 3 से शाम 5 बजे के बीच होगा. हर 2-3 मिनट के भीतर एक के बाद एक एयरक्राफ्ट आएंगे. इस दौरान वे समूह में भी आएंगे तथा आकाश गंगा एवं तिरंगे आदि का निर्माण करेंगे. वायु सेना के जवान उड़ रहे एयरक्राफ्ट से छलांग लगाने के साथ एक दूसरे से हाथ बांधकर आसमान में ही रिंग आदि का निर्माण कर करतब दिखा सकते हैं. एयर शो के दौरान और भी बहुत हैरतअंगेज करतब होंगे जिसे देख लोग रोमांचित और गौरवान्वित महसूस करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर शो Air Show – Air Force Day 2023) में वायु सेना में शामिल सभी एयरक्राफ्ट (Air Craft) प्रदर्शन करेंगे.

गौरतलब है कि वायु सेना दिवस परेड (Air Force Day Parade) का पिछला संस्करण चंडीगढ़ (Chandigarh) में आयोजित किया गया था, जिसमें फ्लाईपास्ट वहां सुखना झील के ऊपर आयोजित किया गया था.

 

एयर शो का हैरतअंगेज करतब देखिए

2 thoughts on “Prayagraj Air Show 2023: लड़ाकू विमान की गड़गड़ाहट से गूंजेगा संगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed