Air Show Prayagraj 2023: ड्रोन या पतंग उड़ाई तो खैर नहीं हो सकती है जेल!

0
drone ban due to air show program in prayagraj
  • जिलाधिकारी प्रयागराज ने संगम तट के आसपास किसी भी तरह की पतंग बाजी और ड्रोन उड़ाने की गतिविधियों पर लगाई रोग

प्रयागराज, अगले महीने की 8 तारीख को संगम तट (Praygraj Sangam Air Show 2023) पर होने वाले एयरफोर्स डे की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज ने संगम तट के आसपासअगले माह की 6 तारीख से 8 तारीख तक किसी भी प्रकार की पतंग बाजी और ड्रोन उड़ाने की गतिविधियों पर रोक लगा दिया है. अगर आप इसका उल्लंघन करते पाये जाएंगे तो जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
बताते चलें कि अगले माह 8 अक्टूबर को संगम के किनारे एयरफोर्स डे (Air Froce Day 2023) मनाया जाएगा. जहां कई प्रकार के लड़ाकू विमान और अपाचे हेलीकॉप्टर हैरत अंगेज उड़ान दिखाएंगे. इस दौरान उन्हे इस तरह का कोई व्यवधान ना आने पाये इसको देखते हुए डीएम ने ये निर्देश जारी किया.

महामहिम भी आएंगी प्रयागराज

इस कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू , पीएम मोदी समते कई प्रमुख व्यक्ति के आने की उम्मीद है.
इस बड़े आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारीयां युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है.इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रयागराज ने संगम तट के पास अगले माह की 6 तारीख से 8 तारीख तक किसी भी तरह की पतंगबाजी और ड्रोन उड़ने की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दिया है.

 

1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक संगम (Sangam) के सरकुलेटिंग एरिया में ड्रोन (Drone) व पतंग उड़ाने (Kite Flying)और लेजर लाइट पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी हो चुके हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कि एयर शो के दौरान करतब दिखा रहे लड़ाकू विमानों की सुरक्षा पर खतरा न उत्पन्न होने पाए. यही वजह है कि इस प्रकार के आदेश जारी किए जा रहे हैं.

देखिए एयर शो का हैरतअंगेज फाइनल रिहर्सल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed