Prayagraj Magh Mela: माघ मेला 2024 के स्नान पर्व
साल 2024 का माघ मेला 52 दिनों तक रहेगा.आमतौर पर कल्पवासी एक महीने ही प्रयाग में रहेंगे मगर माघ मेला 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 मार्च यानी कि शिवरात्रि तक चलेगा.
माघ मेला 2024 के पर्व
मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024
पौष पूर्णिमा 25 जनवरी 2024
मौनी अमवस्या 9 फरवरी 2024
बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024
माघी पूर्णिमा 24 फरवरी 2024 और
महाशिवरात्रि 8 मार्च को है.
Prayagraj Magh Mela नहान मेला कब है?
इस बार माघ मेला 2024 आठ सौ हेक्टेयर में बसाया जाएगा. पिछली बार माघ मेला 700 हेक्टेयर में बसाया गया था. इस बार 8 प्लाटून पुल बनाए जाएंगे. चकर्ड प्लेटों की सड़कों की संख्या भी बढ़ाई जानी है. इस बार के माघ मेले को महाकुंभ का सेमिफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.
200 देशों के स्वागत के लिए 25 सेक्टर में बसेगा महाकुंभ
Hanuman Mandir Prayagraj : लेटे हनुमान जी मंदिर का रहस्य जानकर आप रह जाएंगे दंग