Prayagraj: दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण देने के लिए ब्लॉकवार शिविर लगाया जा रहा है.
18 सितम्बर को कौंधियारा,19 सितम्बर को प्रतापपुर,20 सितम्बर को होलागढ़ और 21 सितम्बर को मऊआइमा में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर लगाया जाएगा.
इसके अलावा
22 सितम्बर को फूलपुर
23 सितम्बर को हण्डिया
25 सितम्बर को बहादुरपुर
26 सितम्बर को बहरिया
27 सितम्बर को चाका
29 सितम्बर को धनूपुर
30 सितम्बर को करछना
8 अक्तूबर को प्रयागराज में होगा एयर शो
अक्तूबर महीने में इन ब्लॉक में लगेंगे शिविर
03 अक्तूबर को कौड़िहार
04 अक्तूबर को मेजा
05 अक्तूबर को कोरांव
06 अक्तूबर को सैदाबाद
09 अक्तूबर को शंकरगढ़
10 अक्तूबर को सोरांव
11 अक्तूबर को उरुवा
12 अक्तूबर को सहसों
13 अक्तूबर को श्रृंग्वेरपुर
16 अक्तूबर को भगवतपुर
राजेंद्र मिश्र बने भाजपा महानगर अध्यक्ष,यूपी BJP ने जारी की जिलाध्यक्षों की लिस्ट
इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
शिविर में लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन को आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आधारकार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र/ यू.डी.आई.डी कार्ड की फोटो कॉपी और दिव्यांगता प्रदर्शिता करती हुए 4 पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक है.