Prayagraj News अब अपराधियों का पुलिस से बचना होगा टेढ़ी खीर

1
cctv prayaraj city

 

  • सेफ सिटी परियोजना के तहत CCTV से लैस शहर
  • ग्रामीण क्षेत्रों के कैमरों को भी आईट्रिपलसी से जोड़ने की तैयारी

Prayagraj News प्रयागराज शहर में अब अपराधियों का पुलिस से बचकर निकलना टेढ़ी खीर होगा.इस साल यानी 2023 में ही कमिश्नरेट में करीब चार हजार (3901 ) कैमरे लगवाए गए हैं.दो हजार सर्विलांस कैमरों से शहरी क्षेत्र में पहले ही निगरानी चल रही है.अब पुलिस करीब छह हजार कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है.cctv surveillance prayagraj news today

सेफ सिटी परियोजना के तहत इस बात के मुकम्मल इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगवाए जाएं. इसके तहत सरकारी कैमरे तो लगवाए ही गए और अब व्यापारियों से संपर्क कर उनसे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर भी कैमरे लगवाने की अपील की गई.

योजना यह भी है कि शहरे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के कैमरों को भी आईट्रिपलसी से जोड़ा जाए. इससे इन कैमरों से मिलने वाली फीड को भी जरूरत पड़ने पर आईट्रिपलसी से देखा जा सकेगा और उसी हिसाब से मुख्यालय पर बैठे अफसर दूर-दराज के क्षेत्रों में भी अपराधियों पर कार्रवाई के लिए त्वरित निर्णय ले सकेंगे.

1 thought on “Prayagraj News अब अपराधियों का पुलिस से बचना होगा टेढ़ी खीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed