- एयरफोर्स डे के चलते 6 शहरों की विमान सेवा प्रभावित
- प्रयागराज से बेंगलुरु और भोपाल उड़ान भी सीमित
- 2 से 8 अक्टूबर तक इंदौर, देहरादून, लखनऊ, रायपुर की उड़ानें रद
- एडवांस टिकट है तो रिफंड ले सकते हैं पैसा
प्रयागराज में एयर शो (Prayagraj Air Show) के चलते फ्लाइट पर संकट आ गया है. इन फ्लाइट्स की उड़ानें रद्द (Flights Cancel) कर दी गई हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से जिन यात्रियों का फ्लाइट का टिकट था उन यात्रियों को विक्लप दिया गया है कि वह चाहें तो यात्रा की तारीख बदल लें या फिर रिजर्व टिकट का पैसा रिफंड करा सकते हैं.
प्रयागराज से ये उड़ानें रहेंगी रद्द
प्रयागराज से रायपुर, देहरादून, इंदौर, पूणे, बंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, दिल्ली, मुंबई, बिलासपुर और लखनऊ के लिए रोज फ्लाइट रहती है जिसमें करीब हजार से 12 सौ यात्री रोज यात्रा करते हैं.
2 से 8 अक्तूबर के बीच देहरादून, इंदौर, बिलासपुर, रायपुर और लखनऊ की सारी उड़ानें रद्द कर दी गई है.
बैंगलोर की फ्लाइट 3, 5, 8 को वहीं भोपाल की फ्लाइट 3, 5 और 7 अक्तूबर को कैसिंल रहेगी.
पूणे की फ्लाइट 2, 4, 6 और 7 अक्तूबर को कैंसिल रहेगी.जबकि यह उड़ानें 3, 5 और 8 को चलेंगी.
टिकट है तो क्या करें
एयरशो के दौरान कई फ्लाइट की उड़ानें दो से आठ अक्तूबर के बीच कैंसिल कर दी गई हैं वहीं बीच में कुछ फ्लाइट चलेगी.
जो यात्री एडवांस टिकट बुक करा चुके हैं, वे यात्रा की डेट चेंज कर सकते हैं या फिर टिकट का रिफंड ले सकते हैं.
चंद्रकांत, एयरपोर्ट मैनेजर, इंडिगो