Site icon Prayagraj/Allahabad Website City Fort, History, Facts, Places To Visit – Explore Allahabad Apna Prayagraj – Prayagraj News in Hindi (प्रयागराज समाचार) – Read Latest Prayagraj News Headlines today from Prayagraj Local News & Information Website. Find Prayagraj Complete Information – Most Trusted Website of Prayagraj प्रयागराज की वेबसाइट

क्या आप जानते हैं प्रयागराज का सबसे भूतिया स्टेशन के बारे में?

BHootiaya station praygraj

क्या आप जानते हैं प्रयागराज का सबसे भूतिया स्टेशन के बारे में?

प्रयागराज का भूतिया स्टेशन का नाम?

आज के इस आधुनिक हाई टेक दौर में भूत प्रेत पर यकीन शायद ही कोई करता है लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो इस बात का दावा करते है कि अगर भगवान हैं तो उनके साथ-साथ बुरी शक्तियां बुरी आत्माएं भी हैं. जो अक्सर लोगों के कहीं न कहीं दिख जाती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं कई बार तो कुछ लोग इसके होने के एहसास को महसूस करने का भी दावा करते हैं. (Haunted Railway Station In Prayagraj)
वहीं अगर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट की मानें तो जिन लोगों की मौत एक्सीडेंट या खुदकुशी से होती है उनकी आत्माएं अपने मौजूदगी होने को लेकर अजीबोगरीब ढंग से खुद को व्यक्त करती हैं. जिसे भूत-प्रेत कह दिया जाता है. प्रयागराज में ऐसी एक जगह हैं जहां लोग रात में जाने डरते हैं…. दरअसल

Khusro Bagh Prayagraj

प्रयागराज (Prayagraj) का नैनी स्टेशन (Naini Station) की अपनी एक अलग कहानी है. नैनी जेल के पास स्थित नैनी स्टेशन ‘भूतिया’ (Most Haunted Station) जगहों में से एक है.इसके बारे में कहा जाता है कि इस जेल में कुछ
सेनानियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी.
जिस वजह से इसे प्रेतों का स्टेश माना जाता है. लोगों का मानना है कि नैनी जेल में अंग्रेजों ने हमारे देश के स्वातंत्रता सेनानियों को प्रताड़ित किया
था. जिससे उनकी मौत हो गई थी. और उनकी आत्माएं यहां आज भी नैनी स्टेशन पर रात में घूमती हैं. कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने यहां भूत देखा है. अंधेरा हो जाने के बाद यहां आने से लोग कतराते हैं.
हालांकि अभी तक इस स्टेशन पर ऐसा कुछ देखा नहीं गया है. लेकिन नैनी जेल के पास ही स्थित होने के कारण लोगों ने इस स्टेशन के बारे में एक धारणा बना रखी है.

Exit mobile version